इस कोरोना काल में समय की मांग को देखते हुए वर्चुअल माध्यम से विद्या ज्योति एसोसिएशन के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया । इस कार्यक्रम में डॉक्टर निशि शर्मा, प्रिंसिपल साइंटिस्ट, भारतीय कृषि अनुसंधान, पूसा नई दिल्ली, डॉक्टर प्रियंका एम तिवारी, होमिओपैथिक सलाहकार एवं निदेशक हेल्थ केयर, के साथ करीब 60 लोग जुड़े रहे । कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो को पर्यावरण के महत्व के बारे में बताया। डॉक्टर प्रियंका जी द्वारा लाभार्थियों को सबसे पहले इस बार की जो पर्यावरण की थीम थी “Eco System Restoration” उसके बारे में जानकारी दी गई और यह बताया गया, कि किस तरह तालाबों, नदियों का संरक्षण करके हम पर्यावरण को बचा सकते हैं, साथ ही उन्होंने हमें औषधिक पौधो से सम्बंधित जानकारी भी प्रदान की, कि किस तरह ये औषधिक पेड़-पौधे हमारे लिए आज के समय में लाभकारी हैं l
डॉक्टर निशि शर्मा ने बहोत ही सरल भाषा में सभी के समक्ष अपनी बातों को रखा और कहा की जैसे हम अपने आप को साफ, स्वस्थ और स्वच्छ रखते हैं वैसे ही पर्यावरण, पेड़-पौधो को भी रखना चाहिए l ताकि यह वर्तमान और भविष्य में हमारी आने वाली पीढ़ियों को अपने गुणों से अवगत करा सकें l कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने स्लोगन, बैनर पोस्टर, कविता, गीत द्वारा पर्यावरण से सम्बंधित अपनी जानकारी तथा अपनी सोंच को पहुंचाने का प्रयास किया l